मौनी अमावस्या स्नान के समय संगम में भगदड़, कई के हताहत होने की सूचना
महाकुंभ नगर। महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम पर आधी रात बाद करीब दो बजे हुई भगदड़ में कई लोग हताहत हुए हैं। हताहतों की संख्या मेला प्रशासन ने जारी तो नहीं की है लेकिन घटना स्थल और मेला अस्पताल में रोते बिलखते लोगों की तस्वीरें और वीडियो बता रहे हैं कि घटना दर्दनाक है।
मेला प्रशासन और पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगे हैं। हताहतों को एंबुलेंस में लादकर अस्पताल लाया गया है। संतों और अखाड़ों की शोभायात्रा और अमृत स्नान भोर में चार बजे से होना था लेकिन दुर्घटना के कारण अखाड़ों ने इसे स्थगित कर दिया है। वह प्रतीकात्मक स्नान करने वाले हैं।
जानकारी होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार और पूरी सरकार लगातार सक्रिय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रयागराज में संगम तट पर हुई दुर्घटना की जानकारी दी है। उच्च स्तरीय बैठक चल रही है। कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अफसरों के मेले के सुपरविजन के लिए लगाए जाने की बात कही गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।